27 जनवरी, 2018

कतरनें



१-इन्द्रधनुषी
सात रगों से सजी
सृष्टि हमारी

 २-हरी धरती
नीला है आसमान
अद्भुत संगम

3-विभिन्न  रंग
दिखाते सौन्दर्य का
संजोग होता

4-सात  रंगों की
छटा निराली होती
किसी कृति की

५-शिक्षित बेटी
सँवारे परिवार
लाए समृद्धि

६ -सुर न ताल
है केवल धमाल
कर्ण कटु है

७-लगाएं पौधे
हरियाली बढ़ती
मन मोहती

८-सत्य की खोज
कहाँ है असंभव
भक्तों के लिए

९-कहीं न मिले
धरा और गगन
दीखते साथ

१०-सूखी पहाड़ी
छोटी सी है तलैया
घन गरजे

11-उमंग भरी
है मन की साधना
सबसे खरी


आशा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Your reply here: